अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरराजनीतिसियासत-ए-यूपी

अमेठी में आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बहुत कुछ बयां करती तस्वीरें।

अमेठी जनपद के वयोवृद्ध समाज एवं शिक्षासेवी पंडित जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी” जी से मुलाकात करती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
खिचड़ी भोज कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं उनके पति जुबिन ईरानी और अमेठी की जनता।
अमेठी विधानसभा से सपा विधायक महराजी प्रजापति एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा प्रसिद्ध उद्योगपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला।
समाजवादी पार्टी से विधायक महराजी प्रजापति और भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच एक महिला की ही बची दूरी।
जायस में रुक कर समोसा लेती हुई स्मृति ईरानी।
जायस में ही समोसे के बाद मिस्टर जुबिन ईरानी को चाय देती हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

आज केंद्रीय मंत्री भारत सरकार स्मृति ईरानी अपने एकदिवसीय अमेठी दौरे पर जनपद मुख्यालय गौरीगंज पहुंची थी। जहां पर उनके साथ उनके पति जुबिन ईरानी भी आए हुए थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, एमएलसी शैलेंद्र सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि सहित तमाम बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले स्मृति ईरानी ने गौरीगंज नगर में जय नारायण तिवारी के घर जाकर उनकी तबीयत के विषय में जानकारी ली। जय नारायण तिवारी वयोवृद्ध कांग्रेसी हैं जो गौरीगंज से कई वर्षों तक ब्लॉक प्रमुख रहे हैं। बताया जा रहा है कि खिचड़ी भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वह तिलोई स्थित भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना के आवास पर जाएंगी। जहां पर आज उनकी पुत्री की शादी गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह के भतीजे के साथ होनी हैअमेठी विधानसभा से समाजवादी पार्टी की विधायक महराजी प्रजापति आज अपने बेटे और बेटी के साथ केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के द्वारा उनके नवनिर्मित आवास गौरीगंज पर आयोजित की गई खिचड़ी भोज में शामिल होने पहुंची। जिसके बाद अमेठी की राजनीति में एक तरह से भूचाल आ गया लोगों की निगाहें समाजवादी पार्टी की विधायक पर ही टिकी रही। आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से अमेठी में कांग्रेस कमजोर होती दिखाई पड़ रही है क्योंकि इससे पहले अमेठी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करती थी लेकिन समाजवादी पार्टी की विधायक और जो ओबीसी कैटेगरी से आती है और मौजूदा विधायक भी है कहीं ना कहीं उनको पिछड़ों का अगुआ माना जाता है। उनका आज इस तरह खिचड़ी भोज में जाकर परिवार सहित सम्मिलित होना एक बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत देता है। जी हां आपको बता दें की महाराज जी प्रजापति समाजवादी पार्टी में रहे कद्दावर नेता एवं भूतपूर्व केबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की धर्मपत्नी है। गायत्री प्रसाद प्रजापति नाबालिग से रेप के आरोप में सजायाफ्ता होकर जेल की हवा खा रहे हैं। इसके बाद से लगातार ई डी के द्वारा गायत्री प्रसाद प्रजापति के परिवार के ऊपर शिकंजा कसा जा रहा था। तभी उनकी पत्नी बेटे और बेटी का इस तरह से बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचना निश्चित रूप से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर रहा है। सपा विधायक महराजी प्रजापति से मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “सांसद महोदय के द्वारा हमको खिचड़ी भोज में इनवाइट किया गया था हम लोग उसी में आए थे। सांसद महोदया ने हालचाल पूछा और बात हुई।” लेकिन 4 साल बीत गया है इसके पहले तमाम ऐसे कार्यक्रम हुए अमेठी विधानसभा में भी केंद्रीय मंत्री के द्वारा तमाम विकास कार्यों को लेकर लोकार्पण शिलान्यास किया गया। लेकिन उसमें समाजवादी पार्टी की विधायक होने की हैसियत से कभी भी वह किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई। लेकिन आज इस तरह खिचड़ी भोज में पहुंचना कुछ और ही संकेत देता है।

आज के खिचड़ी भोज कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ सम्मिलित होने पहुंचे उनके पति जुबिन ईरानी को मंच से गालियों के द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। मंच पर मौजूद लोक गायक के द्वारा अवधि में गारी लोकगीत से जुबिन ईरानी का किया गया स्वागत। अमेठी में स्मृति ईरानी को लोग दीदी कहकर करते हैं संबोधित। इसीलिए लोक गायक ने जुबिन ईरानी को जीजा कह कर संबोधित करते हुए “गारी लोकगीत” के माध्यम से स्मृति ईरानी के सामने ही जबरदस्त गालियों की बौछार कर किया स्वागत।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित अपने नवनिर्मित आवास पर आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम से निकलकर तिलोई जाते समय जायस के बस स्टाप पर रुक कर कार्यकर्ताओं से हालचाल जाना और जुबिन ईरानी सहित वहां पर मौजूद सभी लोगों को समोसा खिलाया और खुद भी खाया। इसके बाद सभी को चाय पिलाते हुए दुकानदार को खुद पैसे का भुगतान कर आगे गंतव्य के लिए हुई रवाना।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button