अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरराजनीतिलाइव टीवी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश और दवा विक्रेता संघ की तहरीर पर ड्रग इंस्पेक्टर तथा उनके बाबू के ऊपर अमेठी कोतवाली में f.i.r. हुआ दर्ज।

अमेठी कस्बे में मेडिकल स्टोर संचालकों और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मध्य अवैध वसूली को लेकर उपजा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां औषधि प्रशासन के अधिकारी ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा व्यापारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों की तरफ से प्रसिद्ध उद्योगपति बीजेपी नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि उर्फ राजेश मसाला के द्वारा पहुंचकर मामले में हस्तक्षेप किया गया। इसके उपरांत राजेश मसाला के सहयोग से व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल अपने 3 दिवसीय दौरे पर अमेठी आई केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से मुलाकात करते हुए दवा विक्रेताओं ने अपनी समस्या से अवगत कराया। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक कमलेश मिश्रा और उनके विभाग में तैनात बाबू संजय मौर्या सहित 15, 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ औषधि विक्रेता संघ की तहरीर पर अमेठी कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। औषधि विक्रेता संघ अमेठी जनपद अमेठी की ओर से दी गई तहरीर में लिखा है कि सेवा में थाना प्रभारी कोतवाली अमेठी उत्तर प्रदेश, विषय, व्यापारी से घूंस के नाम पर धन उगाही और मारपीट कर बेइज्जत करने के संबंध में । महोदय निवेदन है कि आपको अवगत कराना है कि खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग जनपद अमेठी में कार्यरत आवश्यक निरीक्षक कमलेश मिश्रा और लिपिक संजय मौर्या के द्वारा हमारे व्यापारियों से बार-बार निलंबन व बहाली के नाम पर कभी 20 हज़ार तो कभी 50 हज़ार लिए गए । पैसा देने के बाद भी दोबारा उन्हीं दुकानों पर आईजीआरएस पर शिकायत कर पुनः पैसे की मांग की जाती रही। पैसे ना देने की दशा में लाइसेंस निलंबन व बहाली के नाम पर दुकान में ताला लगाने की धमकी दी जाती है। हमारे कुछ व्यापारी के यहां औषधि निरीक्षक व संजय मौर्या तथा 15, 20 अज्ञात लोगों के द्वारा अग्रहरि मेडिकल स्टोर पर जबरदस्ती घुसकर दुकान के अंदर अभद्रता व धक्का-मुक्की किए तथा उनके लोगों के द्वारा काउंटर में रखे गए प्रपत्र और 8300 रूपये भी निकाल लिया गया तथा धमकी देते हुए कहा गया कि मैं अमेठी में कोई भी दुकान चलने नहीं दूंगा। मैं ही कानून हुं हमारे व्यापारी अजय अग्रहरि जी की पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा तथा उनके साथ आए लोगों ने व्यापारी की पत्नी को धक्का दिया तथा अभद्रता भी की गई व धमकी दी गई कि पूरे अमेठी की दुकानें खुलने नहीं दूंगा। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि उक्त प्रकरण में को संज्ञान में लेते हुए व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा संबंधित अधिकारी व लिपिक के विरुद्ध उचित अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की कृपा करें । औषधि विक्रेता संघ की इस तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अमेठी कोतवाली अरुण कुमार द्विवेदी द्वारा तत्काल धारा 147, 323, 504, 506 और 380 में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच की जा रही है।

 

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button