कटका मायंग ध्वस्त रोड के संबंध मे जन सरोकार समिति के द्वारा सुल्तानपुर जन प्रतिनिधि व प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व जन सरोकार समिति के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया।इस मौक़े पर उपस्थित जन सरोकार समिति के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि कटका मायंग रोड पर जहां गढ्ढों में सड़क हो गयी है वहीं मंझवारा, शंकरगढ़, बटपरवा, मायंग, चरथई कस्बों में सड़क पर जानलेवा गड्ढे हो गए है। इसके कारण लोगों को वहां से निकलने में हर समय गिरने का डर बना रहता है। रात के अंधेरे में कई बार लोग गिरकर घायल हो चुके है। कई, बार शिकायत होने के बाद भी यहां पर मरम्मत कार्य नहीं गया है।कटका मायंग धनपतगंज को जोड़ने वाला मात्र यही एक मार्ग है। इसका निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कुछ वर्ष पहले किया गया था, इसकी दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। परंतु रोड पूरी तरह जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है। स्कूली बच्चे व बूढ़े सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क की मरम्मत कराने के लिए मांग भी की लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। इन दिनों सड़क की हालत यह है कि बाइक व चार पहिया वाहन सवार लोग सड़क पर चलना बंद कर दिए हैं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से कई वाहन पलट जाते हैं और राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। जिसको देखते हुए आज सुल्तानपुर शासन प्रशासन जन प्रतिनिधि के स्तबुधी के लिए हवन पूजन कार्य किया गया। इस मौके पर उपस्थित जन सरोकार समिति के उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की तरफ़ जन सरोकार समिति बढ़ेगी। कार्यक्रम में उपस्थिति शारदा प्रसाद पांडेय, वीर विक्रम सिंह, शुभम शर्मा,शैलेश कुमार, पवन यादव, अंकित, कृष्णा दूबे आदि मौजूद रहे।