लखनऊ में बदमाशों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, ई- सुविधा केंद्र से तमंचे की नोक पर लाखों की लूट

लखनऊ। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इन्दिरा नगर के सेक्टर- 25 स्थित विद्युत उपकेंद्र के बिलिंग ई सुविधा केंद्र पर शनिवार को बदमाशों ने धावा बोल दिया और तमंचे की नोक पर लाखो रुपये ले उड़े। वहीं घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल,घटना करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। जन सुविधा केंद्र पर राजेश चौरसिया नाम के कर्मचारी बिजली का बिल जमा कर रहे थे कि इसी बीच दो बदमाश हेलमेट लगाकर पहुंचते हैं और राजेश चौरसिया पर रिवाल्वर तान देते हैं। इसके बाद बदमाश कैश बॉक्स में रखे पांच लाख से अधिक रुपये बैग में भरकर वहां से फरार हो जाते हैं।
पीड़ित कर्मचारी राजेश चौरसिया के मुताबिक जब पैसे जमा किये जाते हैं। उस दौरान काउंटर का दरवाजा अंदर से बंद रहता है,लेकिन आज एक कर्मचारी के अंदर आने पर कमरे का दरवाजा खुला रह गया था। इसी बीच बदमाश अंदर आ गये। बताया जा रहा है जहां पर लूट की इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। वहां पर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमे लगा दी गई हैं।