चिकित्सकों के विरुद्ध कुशीनगर के अधिवक्ताओं ने की हड़ताल

- लापरवाही के चलते बालिका की मृत्यु का आरोप
कुशीनगर। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन कसया के अधिवक्ता बुधवार को पूरे दिन हड़ताल कर न्यायिक कार्य से विरत रहे। मामला दो चिकित्सकों की लापरवाही से बालिका की मृत्यु से सम्बंधित है। अधिवक्ताओं की मांग है कि दोषी चिकित्सकों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाए।
सुबह न्यायालय खुलते ही बार की बैठक ओमप्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में हुई। प्रस्ताव आया कि रामप्यारे कश्यप एडवोकेट की पांच साल की बीमार पौत्री आराध्या की मृत्यु संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. विजय सिंह व डॉ. वरुणेश राय की लापरवाही से हो गई है। अधिवक्ताओं ने चिकित्सकों पर सरकारी ड्यूटी में रहते हुए भी कसया में निजी चाइल्ड केयर संचालित करने व मरीजों का शोषण करने का भी आरोप लगाया है।
अधिवक्ताओं ने मामले में चिकित्सा मंत्री, सीएमओ व एसपी से मिलकर दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग के लिए शिष्टमंडल गठित किया और कार्य से विरत रहने का निर्णय किया और दिवंगत बालिका की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। बैठक में महामंत्री संजय सिंह बघेल, बागेश्वरी नाथ तिवारी,पुनीत श्रीवास्तव, अमित मणि,अतुल चौबे, दीपनारायण मणि,महताब आलम,विनय मणि, राजनारायण राय आदि अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा भर्त्सना करते हुए कार्रवाई न होने पर वृहद आंदोलन की धमकी दी है।