‘ओल्ड सिल्क रूट’ पर 13,900 फीट की ऊंचाई तक की जीप सफारी एवं ट्रैकिंग

- वरिष्ठ ट्रैकर अमिय श्रीवास्तव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम ने सफलतापूर्वक की ट्रैकिंग
लखनऊ। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, खेल-कूद संघ की ओर से 16 अप्रैल को एक 14 सदस्यों की टीम पश्चिमी बंगाल के ’ओल्ड सिल्क रूट’ ट्रैकिंग के लिए भेजी गई थी। टीम में अभिनव यादव एसएमई- डिजाइन, अनिल कुमार श्रीवास्तव निजी सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी,त्रिलोचन अंथवाल कार्यशाला प्रबन्धक सुबोध सिंह, चंद्र प्रकाश, उमेश सिंह,नंद किशोर, लालाराम, धर्मेन्द्र, राहुल, निकिता कटियार ,मेघना, शीतल चित्रांशी शामिल थे। टीम का नेतृत्व वरिष्ठ खंड अभियंता अमिय श्रीवास्तव ने किया। ट्रैकिंग का आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पश्चिम बंगाल राज्य शाखा द्वारा किया गया।
टीम के सभी लोग 16 अप्रैल को दार्जलिंग से होते हुए बेस कैंप कॉलिंगपोंग पहुॅंचे, जो न्यू जलपाईगुडी से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। टीम 17 अप्रैल को 70 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों पर जीप सफारी करके पहला पड़ाव 5000 फीट की ऊँचाई पर ‘लिंगटाम‘‘ पर किया। वहां पर दो किलोमीटर की ट्रैकिंग हैंगिग ब्रिज तक किया। दूसरे दिन 18 अप्रैल को अपनी जीप सफारी से टीम पदमचेन 7000फीट,, बाबा हरभजन सिंह मंदिर 13000 फीट, नथांग वैली होते हुए एलिफैंटा लेक ,13900 फीट पर पहुंची और वहां प्राकृतिक दृश्यों को देखते वे सब वापस हुए। वापस उसी रास्ते से होकर पदमचेन पहुॅंची। तीसरे दिन 19 अप्रैल को पूरे दल ने पदमचेन से शिलेरी गॉंव 6000फीट की 45 किमी की जीप सफारी की व शाम को तीन किमी का ट्रैक करके रॉमिटे सनसेट व्यूपॉइंट देखने पहुॅंची।
चौथे दिन 20 अप्रैल को सुबह 5 बजे पूरी टीम ने तीन किमी की ट्रैकिंग पाइन के घने जगलों से होते हुए धनसेन फोर्ट तक किया। शिलेरी गॉंव में सभी को कम्पीलीशन सर्टिफिकेट देकर ट्रैकिंग एवं जीप सफारी का यह प्रोग्राम समाप्त हुआ। पूरे दल ने इस रोमांचकारी जीप सफारी एवं ट्रैकिंग को सफलतापूर्वक पूरा करके वापसी की। सभी के सकुशल एमसीएफ पहुॅंचने पर आरेडिका के महाप्रबन्धक पी. के. मिश्रा ने दल के सभी सदस्यों को बधाई दी एवं आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना खेल-कूद संघ के अघ्यक्षसंजय कटियार ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के और ट्रैकिंग कार्यक्रमों का आयोजन रेल कर्मियों के लिए किए जाते रहेंगे। उत्तर प्रदेश की ’शान-ए-अवध‘‘ इकाई के सचिव पंकज श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी ट्रैकर को बधाई दी। इस आयोजन में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ‘शान-ए-अवध‘ इकाई, लखनऊ का विशेष योगदान रहा।