इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती में लुट गई युवती, ब्लैकमेल होने पर लाखों रुपये के गहने दिए, पकड़ा गया आरोपी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक ने युवती से दोस्ती की। कुछ समय बाद उसकी फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस तरह से युवती को ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपये के गहने लूट दिए। मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस ने दो लाख 75 हजार रुपये बरामद किए हैं, जो उसने गहने बेचकर जुटाए थे।
गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले भी युवती से लाखों रुपये के गहने लिए थे और उन्हें बेचकर उन पैसों से मौज मस्ती कर चुका है। युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी और उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
आरोपी के पास से लाखों रुपये हुए बरामद
थाना शालीमार गार्डन पर पीड़िता के पिता ने 27 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी से तरुण नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसने उसकी फोटो लेकर उनको वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उससे आभूषण ले लिए हैं। घटनाक्रम का तत्काल संज्ञान लेते हुए 28 अगस्त को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त तरुण मीणा (21) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लड़की के दिए गए आभूषण बेचकर जुटाए गए दो लाख 75 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
धमकी देकर आभूषण देने का बनाया दबाव
पुलिस पूछताछ में तरुण मीणा ने बताया कि उसके पास से दो लाख 75 हजार रुपये बरामद हुए हैं। उसने इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती कर उसकी फोटो लेकर उनको वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उस पर आभूषण देने का दबाव बनाया। इससे पहले भी जो गहने पीड़िता ने युवक को दिए थे उसे बेचकर उन पैसों से वह मौज-मस्ती कर चुका है। पुलिस के मुताबिक, तरुण मीणा शालीमार गार्डन गाजियाबाद का ही रहने वाला है। (IANS)