नगर विकास मंत्री एके शर्मा के साथ खलीलाबाद अध्यक्ष जगत जायसवाल ने की विकास कार्यों पर चर्चा
खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा के साथ सकारात्मक मुलाकात की। जिसमे प्रदेश में चल रही सरकार की विकास कार्य योजनाओं को खलीलाबाद में पूर्ण रूप से लागू करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही पालिका विस्तार के लिए भी विभागीय मंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई। नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया है कि खलीलाबाद नगर पालिका में विकास के लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा।
अध्यक्ष जगत जायसवाल ने नगर विकास मंत्री को अवगत कराया कि निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं कि बरसात के मौसम में पालिका परिषद की जल निकासी, साफ-सफाई, कूड़ा उठान, सुंदरीकरण, सड़क मरम्मत तथा जन सुविधाओं के सुचारु संचालन के कार्यों में कहीं पर भी ढिलाई न बरती जाए। निकाय अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्रों में जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और नागरिकों के सामने उत्पन्न समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है जन सुविधाओं को लेकर शिकायत को त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने तथा उनके सुझाव पर अमल करने की बात भी कही।
बातचीत में विभाग मंत्री से जगत जायसवाल ने कहा कि बरसात में जलभराव, सड़कों के टूटने, मलेरिया, डेंगू और संचारी रोगों के फैलने की समस्याएं बढ़ जाती हैं, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए पहले से ही पूर्ण तैयारी कर ली गई हैं। विभागीय मंत्री से पालिका विस्तार और नगर पालिका परिषद में नए कार्यों की स्वीकृति के लिए भी विभागीय मंत्री से चर्चा हुई।