बीएसपी चीफ मायावती बोली- विरोधी पार्टियों की नींद व होश उड़े

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है और इससे पहले बीएसपी चीफ मायावती ने अपने समर्थकों से मतदान में पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. बीएसपी चीफ ने लिखा है कि यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पाँचवें चरण में भी ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है.’ वहीं मायावती ने लिखा है कि पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं.
आज मतदान के दिन मायवती ने एक बार एक तीन ट्वीट करिए और मतदाताओं से बीएसपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मायावती ने लिखा है कि “यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पाँचवें चरण में भी ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके.” इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में बीएसपी चीफ ने लिखा है कि “पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है. वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है.”
1. यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पाँचवें चरण में भी ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।
— Mayawati (@Mayawati) February 27, 2022
मायावती ने बीएसपी सरकार को बताया आयरन सरकार
बीएसपी चीफ मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि “समस्त गरीबों, मजदूरों, युवाओं, बेरोजगारों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं, शोषितों-पीड़ितों, अन्य उपेक्षित व मेहनतकशों को पता है कि उनके दुःख-दर्द का निवराण व उनका हित बीएसपी की आयरन सरकार में ही सुरक्षित. यही विश्वास हमारी पूंजी तथा बीएसपी व दूसरी पार्टियों में खास अन्तर.” हालांकि इससे पहले मायावती ने 25 फरवरी को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को कानून व्यवस्था को अपने ट्वीट के जरिए घेरा था.
यूपी की 61 सीटों पर जारी है मतदान
आज उत्तर प्रदेश की 61 सीटों पर मतदान जारी है. राज्य के 12 जिलों में आज मतदान हो रहा है और इसमें अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी और प्रयागराज शामिल है. राज्य में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और आज पांचवें चरण का मतदान जारी है. राज्य में कुल सात चरणों में मतदान होना है.