उत्तर प्रदेशलखनऊ
गुरुदास प्रजापति को ‘अटल साहित्य सम्मान 2022’ व ‘कलम भूषण सम्मान’

देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर सदैव अटल कार्यक्रम में डीडी भारती नेटवर्क के सीईओ द्वारा गुरुदास प्रजापति जी को उनके अटल विश्वाश एवं सामाजिक व साहित्यिक अवदान हेतु “अटल साहित्य सम्मान 2022” व कृष्ण कलम मंच जयपुर द्वारा “कलम भूषण सम्मान 2022” से विभूषित किया गया।
गुरुदास प्रजापति देशहित के लिए समाज में समरसता लाने हेतु प्रयासरत हैं। प्रजापति जी को अपने कार्यों के प्रति लगन के चलते दर्जनों पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इनका अटल विश्वास ही इनके आगे का मार्ग प्रशस्त करता है।