मुलायम सिंह यादव परिवार के बेहद करीबी रहे अमेठी में समाजवादी पार्टी के इस नेता ने अपने सैकड़ों समर्थकोँ सहित थामा बीजेपी का दामन।
अमेठी कस्बा स्थित ददन सदन में बीजेपी द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान। इस सदस्यता अभियान में आम आदमी पार्टी सहित बीजेपी के समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के सहित कार्यक्रम में पहुंचकर विधिवत थामा बीजेपी का दामन। जिसमें प्रमुख रुप से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव परिवार के बेहद करीबी रहे और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने अपने 76 समर्थकों के साथ पहुंच कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुझे कहने में गुरेज नहीं है की मैं आदरणीय मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव के परिवार के बहुत ही नजदीक था। लेकिन अब अमेठी में महाराज डॉक्टर संजय सिंह के आ जाने के बाद हम अमेठी की जनता की कमर मजबूत करने के लिए आए हैं। इसलिए हम भारतीय जनता पार्टी और महाराज को ज्वाइन कर रहे हैं । अमेठी की जनता की आवाज हैं महाराज। अमेठी की जनता को महाराज की जरूरत है और अमेठी की जनता का हित सोचकर अपना हित सोचकर सर्व समाज का हित सोचकर मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ।
वहीं पर समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं भादर ब्लॉक से समाजवादी पार्टी के नेता महेंद्र सिंह ने अपने साथ 22 लोगों को लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिसमें कई ग्राम प्रधान और बीटीसी शामिल है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मैं समाजवादी पार्टी में था और उसके उसका प्रचार प्रसार कर रहा था लेकिन जैसे ही डॉक्टर संजय सिंह का टिकट कंफर्म हुआ वैसे ही अमेठी का सारा जनसैलाब महाराज के साथ हो गया । अमेठी महाराज डॉक्टर संजय सिंह के नाम से जानी जाती है। मैं पार्टी की बुराई नहीं कर रहा हूं लेकिन यदि अमेठी में कोई विकास कर सकता है अमेठी की कोई रक्षा कर सकता है अमेठी में कोई रोजगार दे सकता है वह डॉक्टर संजय सिंह है। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में जो विकास की योजनाएं होंगी वह अमेठी में बहेगी इसी विश्वास के साथ आज बीजेपी को मैंने जॉइन किया है। अमेठी के लोगों के सुख और सुरक्षा महाराज कर सकते हैं हम लोग महाराज एवं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर कमल खिला कर अमेठी से भेजेंगे।