जो अपराध करेगा और दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगीः केशव मौर्य
वाराणसी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी प्रकरण पर कहा कि कोई किसी के साथ फोटो खिंचवा ले तो वह दोषी नहीं हो जाएगा। मंगलवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लेने आये उप मुख्यमंत्री मौर्य छावनी क्षेत्र स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब हुए।
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के खिलाफ कोर्ट की कार्यवाही से जुड़े सवाल पर उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी कौन सी बड़ी बात है। प्रदेश में जो अपराध करेगा और दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।
प्रदेश में कानून का राज है और सभी के साथ समान व्यवहार किया जा रहा है। चाहे वह कोई भी हो। राहुल गांधी के आंदोलन पर मौर्य ने कहा कि वो कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते फिर चाहे वो कोई भी भाषा बोलें। 2024 में फिर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।