उत्तर प्रदेशगाजीपुरताज़ा ख़बर

गाजीपुर में 2 दिनों के चुनावी प्रशिक्षण में 56 पीठासीन अधिकारी हुए गैरहाजिर, DM ने केस दर्ज कराने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा लगातार पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम DM और CDO की अध्यक्षता में किया जा रहा है. ऐसे में 3 दिन पहले पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 31 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे. जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुशासनहीनता मानते हुए एक पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली में FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार माने तो इन सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर भेजी जा चुकी है.

दरअसल, इसके अलावा बीते शुक्रवार के दूसरे दिन- प्रथम प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी जी कालेज गोराबाजार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर में पीठासीन अधिकारी 1680 एवं प्रथम मतदान अधिकारी 920 कुल मिलाकर-2600 कार्मिको को सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र पर कुल 18 पीठासीन एवं 07 प्रथम मतदान अधिकारी कुल 25 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए. फिलहाल इन लोगों के भी खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं.

प्रथम चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारी

बता दें कि प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम के दौरान रामनिवास यादव सहायक शिक्षक प्रा0 वि0 खानपुर रघुवर जखनियां, ज्योति बाला, प्रवक्ता रा0बा0 इण्टर कालेज गंगौली, मृत्युन्जय सिंह गौतम सहायक शिक्षक शांन्ति निकेतन इण्टर कालेज बरही, रमेश राम सहायक विकास अधिकारी मुहम्मदाबाद, रविन्द्र सिंह सहायक शिक्षक उ0प्रा0वि0 बहुआं सैदपुर, कमला राम प्रवक्ता रा0बा0इ0कालेज बुजुर्गा, राकेश बिहारी दीक्षित स0वि0अ0(पं0) सैदपुर, राकेश कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी, मरदह, सुरेश राम स0वि0अ0 कार्यालय मनिहारी , विशाल कुमार गुप्ता स0 अ0 क0 वि0 पटकनियां रेवतीपुर, राकेश कुमार राय प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय तेतरियां भावरकोल, महावीर प्रसाद स0वि0अ0 समाज कल्याण मनिहारी, वेद प्रकाश स0अ0 गांधी इण्टर कालेज झोटारी, कृति पाण्डेय स0सं0अ0 अर्थ एवं सख्या विभाग , सच्चिदानंद सिंह स0अ0 क0वि0 अकराव, सुनील कुमार स0अभि0 लघु सिचाई, देवराज प्रजापति अ0अभि0 ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, बीरबल कुमार प्र0अ0 प्रा0वि0 चकसाफियां सदर, रविन्द्र नाथ सिंह स0अ0इण्टर कालेज खालिसपुर, दीनानाथ ADO,पीठासीन विकास अधिकारी मनिहारी, सचिन कुमार मिश्रा उप सम्मभागीय कृषि प्रसार, मुनीम सिंह यादव सहायक शिक्षक, उ0प्रा0वि0 बिरनो, संतोष कुमार स0अभि0 जल निगम नगरीय, डा0 कल्पनाथ शास्त्रीय प्र0अ0 मड़हौर, हरीश चन्द्र यादव डी0 सी0, जीशन हैदर स0अ0 एम ए एच इण्टर कालेज, मृत्युन्जय कुमार पाण्डेय प्र0अ0 किसान इण्टर कालेज जवाहर नगर, पीयूष प्रताप वन विभाग, गुलाब चन्द्र गौतम प्र0अ0 प्र0वि0शि0क्षे0 मनिहारी, शिवचरन गौतम प्र0अ0 जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर, अजय कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी देवकली पम्प नहर खण्ड 2 अनुपस्थित रहे. इश दौरान DM ने निर्वाचन अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारियो खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.

शुक्रवार को गैरहाजिर रहे पीठासीन अधिकारी

इस दौरान पीठासीन अधिकारियों में सनातन सिंह, हिमान्शु कुमार अवर अभियंता प्रथम, अशोक कुमार यादव, सादात, राजेश कुमार नरसिंहपुर जमानियॉ, शिवदरस यादव भिक्खेपुर देवकली,आशीष कुमार मिश्र स0अ0 उ0प्रा0 वि0 फौलादपुर सादात, अतुल कुमार सिंह स0अ0प्रा0वि0विर सिंहपुर देवकली,अमरेश कुमार सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान आकुशपुर करण्डा, अशोक कुमार दुबे स0अ0 राधाकृष्ण गुप्त आदर्श इण्टर कालेज दिलदारनगर, अरविन्द कुमार सिंह प्रवक्ता रामबरन दास इण्टर कालेज भुड़कुडा, मनोज कुमार स0अ0 लोक भारती कालेज डीलिया, राजू कुमार राम ए0ई0अवर अभि0नलकुप खण्ड द्वितीय, गुन्जा यादव ,ए0ई0अधि0अभि0लो0नि0खण्ड तृतीय, मन्दीप कुमार स0अ0रा.हा.शौरी, सबनम आरा प्रा0वि0विजौरा क्षेत्र मरदह, आनन्द कुमार यादव स0अ0 प्रा0वि0 वैरख मुसराय जखनियॉ, जखनियॉ, हिमान्शु कुमार सिंह स0अ0श्रीआदित्य इण्टर कालेज दाउदपुर, राकेश कुमार गुप्ता स0अ0 जनता इण्टर कालेज मुबारकपुर गंगौली तथा प्रथम मतदान अधिकारी में अशोक कुमार यादव ग्रा0पं0अधि0खण्ड सादात, रविन्द्रनाथ यादव प्र0प्र0अ0 समाज कल्याण प्रा0वि0डहराकला, प्रवीण कुमार सोनकर स0अ0 प्रा0वि0शिक्षा क्षेत्र सैदपुर, प्रभाकर सिंह यादव स0अ0 हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली, अमरनाथ उपाध्याय वरिष्ठ सहायक जिला विकास कार्यालय, इमामबख्स स0अ0 मदरसा वुरवरियॉ फरिईदिया पखनपुरा, अजीत कुमार भाष्कर गैर हाजिर रहे.

चुनाव में कई मृत हो चुके कर्मचारी और रिटायर हो चुके कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

वहीं, अगर सूत्रों की बात माने तो चुनाव ड्यूटी में कई मृत हो चुके कर्मचारी और सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस मामले पर DM मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का कार्य कराया जा रहा है. हालांकि हमारी कोशिश है कि इस प्रशिक्षण में कोई भी कर्मी लापरवाही ना बरतें. यदि लापरवाही बरतना है तो चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगीय फिर भी हमारी अपील है कि जो भी लोग प्रशिक्षण लेने से छूट गए हैं वह प्रशिक्षण ले ले. क्योंकि कई बार देखा जाता है कि EVM के मॉक पोल के दौरान बहुत सारे कर्मचारी और अधिकारी नहीं करा पाते हैं. इसको लेकर प्रशिक्षण 2 पारियों में दिया जा रहा है, जिसमें दूसरी पाली में EVM को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे इस बार कहीं भी चुनाव कार्य बाधित ना हो.

खबरी अड्डा

Khabri Adda Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2019. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2019.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button