CM योगी ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारे में टेका मथा, घर-घर जाकर मांगे वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सीएम योगी आदित्यनाथ मोहद्दीपुर में दर्शन पूजन करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मथा टेक कर सिख समाज से समर्थन मांगा. सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2017 के बाद से यूपी की तस्वीर बदल गई है. पहले कारोबारी यूपी से पलायन कर रहे थे. अब यूपी में कानून सुरक्षा व्यवस्था लागू हो गई है. यहां लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हमारी सरकार हर वर्ग का विशेष ध्यान दे रही है.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार बस अपना विकास कर रही थी. अब राज्य सहिल देश का विकास हो रहा है. हर क्षेत्र में यूपी ने विकास किया है. इस दौरान सीएम योगी ने मतदाताओं से कहा कि खाने में लापरवाही हो सकती है लेकिन वोट देने में कोई लापहरवाही नहीं होनी चाहिए.
गुरुद्वारा समिति के सचिव ने किया बीजेपी का समर्थन
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath holds a door-to-door campaign in Ramnagar Colony, Gorakhpur, while visiting Gurudwara Shri Guru Nanak Satsang Sabha in Mohaddipur#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/4ZWedFwbqm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
सीएम ने योगी ने सिख समाज के डॉ. हरीश कुमार अरोड़ा, हरमीत सिंह, पूनम भाटिया और दीपक कक्कड़ के घर समर्थन मांगा है. वहीं मोहद्दीपुर गुरुद्वारा समिति के सचिव मनमोहन सिंह लाडे, दीप कक्कड़, कन्हैया भाटिया, डॉ. हरीश अरोड़ा और हरिवंश छतवाल घर-घर जाकर बीजेपी के लिए समर्थन मांग रहे हैं.
ये नेता भी रहे मौजूद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीटे से नामांकन किया था. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे. ये पहला मौका था कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे थे.
कल जारी हो सकता है घोषणापत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान है. इससे पहले बीजेपी 6 फरवरी यानी रविवार को प्रदेश की जनता के सामने अपना संकल्प पत्र पेश करेगी. पार्टी के इस संकल्प पत्र के केंद्र में गरीब, किसान औऱ महिलाएं होंगी. इसके अलावा नए रोजगार सृजन पर भी फोकस होगा. पार्टी खासतौर से कृषि क्षेत्र को मिलने वाली बिजली को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण वादा कर सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद साफ कर दिया की पार्टी का संकल्प पत्र छह फरवरी को जारी किया जाएगा.