
बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में ग्राम पंचायत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं कर्नाटक आया हूं तो मैं ये कह सकता हूं कि ये सांस्कृतिक, गुरुओं की, शौर्य का प्रतीक रखने वाली और सामाजिक परिवर्तन लाने वाले हमारे भगवान, ऋषि मुनियों की भूमि है। मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं।