
नयी दिल्ली। सशस्त्र बलों में नई भर्ती ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देशभर में जमकर बवाल हो रहा है। ऐसे में लगातार प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने की अपील की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने हिंसा का रास्ता अख्तियार करते हुए बिहार समेत देश के कई राज्यों में जमकर उत्पाद मचाया। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने बताया कि युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है।