कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने ठोक दी बैक टू बैक सेंचुरी, अब तक इतने भारतीय कप्तान कर चुके हैं ये कारनामा

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन अब तक भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। भारत की तरफ से पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल के लिए यह लगातार दूसरा शतक है। इस शतक के साथ ही गिल ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।
ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान बने शुभमन गिल
शुभमन गिल कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। गिल से पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन और विजय हजारे के नाम था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान लगातार दो मैचों में शतक लगाया था। उन्होंने लॉर्ड्स में और ओल्ड ट्रैफर्ड में शतकीय पारी खेली थी। उनसे पहले विजय हजारे ने 1951-52 में कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाया था। गिल अब ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
लीड्स टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल ने लगाया था शानदार शतक
भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद से शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 147 रन बनाए थे। वहीं अब एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी उन्होंने शानदार सेंचुरी लगाई है। अब उनकी नजरें इस शतक को बड़ी पारी में तब्दील करने पर होंगी। बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक गिल 216 गेंदों में 114 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। वहीं भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। गिल के साथ रवींद्र जडेजा 67 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाज अब दूसरे दिन इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।