
नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले में कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि 4 डीएसपी समेत 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों के 4 और निजी स्कूल के एक निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।