दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक डेढ़ साल का बच्चा वाशिंग मशीन में गिर गया और करीब 15 मिनट तक उसमें वॉश होता रहा. हालांकि, परिजनों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उन्होंने वाशिंग मशीन को तत्काल बंद किया. लेकिन, तबतक बच्चे की हालत बिगड़ चुकी थी. परिजनों ने उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया. परिजन इस घटना से सदमे में थे. उन्हें आशंका थी कि कोई अनहोनी न हो जाए. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे बचा लिया. अब बच्चे के माता-पिता इसे एक चमत्कार मान रहे हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की हालत बेहद खराब थी. वह सात दिन तक कोमा में रहा. डॉक्टरों की एक टीम घंटे बच्चे की निगरानी करती रही. अंत में डॉक्टरों ने बच्चे को बचा लिया. बच्चा वसंत कुंज फोर्टिस अस्पताल में करीब 12 दिन भर्ती रहा. डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा सामान्य व्यवहार कर रहा है और वह पूरी तरह से ठीक .
बच्चा बेहोशी की हालत में था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,जब उसे अस्पताल लाया गया तो बच्चा बेहोशी की हालत में था.शरीर ठंडा पड़ चुका था. वह नीला पड़ गया था. उसकी हार्ट रेट भी धीमी हो गई थी. वह तेजी से हांफ रहा था. लेकिन, जैसे-जैसे उसका इलाज होता रहा, उसकी हालत में सुधार होता गया. बच्चे को बचाना डॉक्टरों के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी.
वाशिंग मशीन का ढक्कन खुला रह गया था
बच्चे की मां ने बताया कि वह किसी काम के लिए थोड़ा बाहर चली गई थी. वाशिंग मशीन का ढक्कन शायद खुला रह गया था. पास में पड़ी कुर्सी के सहारे बच्चा खड़ा हुआ और तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वाशिंग मशीन में गिर गया. जब वह वाशिंग मशीन के पास आई तो देखा कि बच्चा उसमें है. तत्काल उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उसका शरीर बेजान पड़ गया था.