भोजपुरी फिल्म ‘आग और सुहाग’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

- फिल्म में रवि यादव और श्रुति राव दिखेंगे लीड रोल में
लखनऊ। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चंबल बॉय से मशहूर अभिनेता रवि यादव व अभिनेत्री श्रुति राव की भोजपुरी फ़िल्म ’आग और सुहाग’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस अवसर पर यूनिट के लोग उपस्थित थे। फिल्म का ट्रेलर जिफ्सी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चौनल से रिलीज हुआ, जिसमें रवि यादव के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री श्रुति राव हैं। फिल्म केनिर्माता राकेश चंद्रा है । फिल्म का निर्माण रिश्वा फिल्म्स क्रिएशन के तहत किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक संजय वत्सल हैं।
फिल्म में एक्शन और इमोशन का भरपूर मेल है, जिसमें श्रुति राव का किरदार आपको उलझन में डाल सकती है। वही फिल्म के ट्रेलर में संजय पांडेय लाचार पिता की भूमिका में नजर आ रहे है। जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन प्रस्तुतकर्ता है।
भोजपुरी फिल्म ’आग और सुहाग’ में लीड रोल के अलावा अन्य अभिनेताओं में अनामिका पाण्डे ’अन्नू’, जे नीलम, अनीता सहगल, संतोष पहलवान, आयुषी पॉल, आर. जे चोखा ,खुश्बू यादव, कृष्णा यादव, बंटी तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। आईटम सांग संजना मिश्रा का है ।
इसमे डीओपी जग्गी पाजी, लेखक शकील नियाज़ी हैं। फिल्म का गीत – संगीत भी बहुत सुरीला है जिसके संगीतकार मधुकार आनन्द है ।गीतकार प्यारे लाल यादव ’कवि जी’, राजेश मिश्रा, अजय बच्चन, प्रदीप सत्यदेव हैं।