कार्यकर्त्ताओं के परिश्रम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी भव्य और दिव्य जनसभा – संजय राय
जन विश्वास यात्रा के समापन पर जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
अमेठी-आगामी 3 जनवरी 2021 को जनपद के विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर स्थित मुबारकपुर में मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के जनविश्वास यात्रा एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यात्रा का समापन करेंगे। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं पार्टी के कार्यकर्ता जनपद के विभिन्न गांव में माननीय मुख्यमंत्री को सुनने के लिए ग्रामीणों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए संपर्क में लगे हैं। जनविश्वास यात्रा में जनपद के विभिन्न चौराहों पर स्वागत की भी तैयारी है। यात्रा में केंद्रीय मंत्री सांसद अमेठी स्मृति इरानी जी की भी उपस्थित रहने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जनवरी को आयोजित जनसभा को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला प्रभारी एवं प्रदेश मन्त्री संजय राय
भाजपा जिलाध्यक्ष अमेठी दुर्गेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश पासी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दयाशंकर यादव व मंडल अध्यक्ष विश्वकर्मा नगर राजेश सिंह विस्तारक पुष्पेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हरनाम सिंह तिलोई विधानसभा प्रभारी अवधेश मिश्रा, हेमंत सिंह आदि के मौजूदगी में मंच हेलीपैड, बैरिकेटिंग, सुरक्षा ,यातायात,जनसभा स्थल , प्रतिक्षालय ,प्रसाधन, लाइट साउंड माइक ,ग्राउंड लेबलिंग व्यवस्था आदि पर चर्चा कर मातहतों को यथावश्यक निर्देश दिए। जन विश्वास यात्रा में माननीय मुख्यमंत्री जी को सुनने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव संपर्क में लगे हैं।