भारत में एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिली है. इन आंकड़ों को देखकर सरकार ही नहीं, बल्कि जनता भी टेंशन में आ गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 284 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 94 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हो गई है. चिंता की बात यह है कि पहली बार नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने के बाद ओमिक्रॉन अब देश के 23 राज्यों में फैल गया है. इसमें केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के 460 मामले हैं. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 67, हरियाणा में 63, कर्नाटक में 64, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 20, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान और निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 ओमिक्रॉन के मामले हैं.
COVID19 | India reports 27,553 fresh infections, 284 deaths and 9,249 discharges in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,22,801
Omicron case tally rises to 1,525 pic.twitter.com/KH605GBwDA
— ANI (@ANI) January 2, 2022
कोरोना मामलों में भी लगातार वृद्धि जारी
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी अब लगातार वद्धि दर्ज की जा रही है. शनिवार को कोरोना के 22,775 नए मामले सामने आए थे, वहीं आज देशभर से कोविड के 27,553 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 284 मरीजों की मौत हो गई. मौत के नए आंकड़े सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में 4,81,486 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज बढ़कर 1,22,801 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 9,249 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,42,84,561 हो गई है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.55 प्रतिशत है. जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.35 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देशभर में 145.44 करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं.