पदयात्रा के दौरान गांव-गांव जाकर गृह जनपद की समस्याओं का करेंगे समाधान

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह आमजन मानस मे सेवाभाव जागृत करने के लिए अपने गृह जनपद रायबरेली में 15 से 17 अगस्त़, 2023 तक तीन दिवसीय सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में जाकर सेवा ही संकल्प का संदेश देंगे।
उद्यान मंत्री 15 अगस्त 2023 को रायबरेली के शहीद स्मारक मुंशीगंज में झण्डा फहराने के उपरान्त उसी दिन अरखा ऊंचाहार से तीन दिवसीय पदयात्रा सेवा ही संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पदयात्रा के दौरान लोगों में सेवा भाव जगायेंगे और इस दौरान मा. प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने के लिए समाज में अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा हेतु प्रोत्साहित भी करेंगे।
उद्यान मंत्री पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों से मिलकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओँ की जानकारी देंगे और उनकी समस्याओं को भी जानेंगे। मोदी जी के संकल्प को साकार करने के लिए पैदल ही गांव-गांव जाकर गांव के विकास एवं वहां की समस्याओं को परखेंगे और लोगों से मुलाकात करने के लिए गांव में चौपाल लगाएंगे।
उद्यान मंत्री पदयात्रा के प्रथम दिवस 15 अगस्त को पूर्वान्ह 10.30 बजे अरखा ऊचाहार में स्वागत सामारोह में प्रतिभाग करेंगे। खंधारीपुर मे अपरान्ह 12.30 बजे चौपाल होगी। कल्याणी में अपरान्ह 01.00 बजे ग्रामीणों से सम्पर्क किया जायेगा। अड्डा (कनकपुर) में अपरान्ह 01.30 बजे वृक्षारोपण, अपरान्ह 02.00 बजे कन्दरावां में जनसभा करेंगे। इसी प्रकार खरौली में शाम 04.00 बजे समरसता भोज मे प्रतिभाग करेंगे। शाम 05.00 बजे गोकना में गंगा आरती मे प्रतिभाग करेंगे और शाम 06.00 बजे शहजादपुर पहुंचकर वहां होने वाले सुन्दरकाण्ड पाठ, भण्डारा, चौपाल में प्रतिभाग करेंगे तथा वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।