उत्तर प्रदेशलखनऊ
UP RERA ई-अदालतों में मामलों के तीव्र निस्तारण के लिए कृत्रिम मेधा का इस्तेमाल करेगा
उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने मंगलवार को कहा कि उसने ई-अदालतों की अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया में कृत्रिम मेधा के इस्तेमाल के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए हैं। इसने एक बयान में कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के इस्तेमाल के तहत शिकायत दर्ज करने, मामलों की छंटनी या उनके बीच प्राथमिकताएं तय करने, अधिसूचना या मामलों पर नजर रखने के स्तर पर हस्तक्षेप शामिल है। तेजी से बढ़ते भू-सम्पदा क्षेत्र को विनियमित करने, पारदर्शिता लाने, घर खरीददारों के हितों की रक्षा करने तथा ग्राहकों एवं बिल्डर के बीच विवादों का शीघ्र निस्तारण करने के मकसद से 2017 में यूपी रेरा स्थापित किया गया था।