उत्तर प्रदेशलखनऊ
उन्नाव प्रकरण : पीड़ित परिवार ने मायावती से की मुलाकात
लखनऊ। उन्नाव प्रकरण में सोमवार को पीड़ित परिवार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती से उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की। बसपा अध्यक्ष मायावती ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने घटना पर दुख जताया और इसे अति गंभीर बताते हुए आश्वासन दिया कि इस दुख के क्षण में पूरी पार्टी उनके साथ है। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।