पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दरोगा समेत 2 की मौत, 5 घायल
सुलतानपुर। सोमवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर इलाके में हुए हादसे में दरोगा और उनकी मां की मौके पर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दरोगा कार से पत्नी व अन्य परिजनों के साथ लखनऊ जा रहे थे। घायलों का इलाज चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। अम्बेडकर नगर जिले के बसखारी थाने के भिटौरा के रहने वाले दरोगा मनीष कुमार वर्मा की लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनाती थी। सोमवार की सुबह वे अपने पैतृक घर से अपनी मां चन्द्रावती, पत्नी जया, मासूम बेटी, भाभी और दो भतीजी के साथ कार से अम्बेडकर नगर से लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर जा रहे थे। कार वे खुद ड्राइव कर रहे थे।
एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर गांव के समीप(133वें किलोमीटर) पर सुबह करीब दस बजे पहुंचे थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर एक कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मनीष कुमार वर्मा(40), उनकी मां चन्द्रावती(70) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पेट्रोलिंग कर रहे यूपीडा के सुरक्षा कर्मी, डायल 112 की 2839 पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल अनूप तिवारी, हेड कांस्टेबल विश्वजीत की टीम समेत कई पीआरवी वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए। कार में सवार सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजवाया गया।
सड़क से क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। सूचना मिलते ही यूपीडा के सीओ अजय कुलश्रेष्ठ और कादीपुर के सीओ राधेश्याम शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। मृतक दरोगा और उनकी मां की मौत से परिवार पर संकट छा गया है। मासूम बेटी का पिता से प्यार दुलार छिन गया। अब तक एक्सप्रेस पर पर इस इलाके में कई बड़े हादसे हो चुके हैं।