साइकिल पर बम लेकर जा रहे थे दो युवक, पोलिंग बूथ के पास पहुंचते ही हुआ तेज धमाका, एक की मौत

प्रयागराज: करेली थाने के पास रविवार को साइकिल से जा रहे एक युवक की बम ब्लास्ट होने से मौके ही मौत हो गई। उसके पीछे दूसरी साइकिल से चल रहा उसका चचेरा भाई भी गिर गया। बम धमाके से आसपास हड़कंप मच गया। मतदान केंद्र के पास ड्यूटी पर लगी पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। छानबीन के बाद पुलिस ने दावा किया कि साइिकल सवार युवक अपने पास देसी बम रखे था। गिरने से बम फट गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस उसके चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एक महीने से दोनों कर रहे थे मजदूरी
कोरांव के रामगढ़ निवासी बाबूलाल कोल का 20 वर्षीय बेटा अर्जुन अपने चचेरे भाई संजय कोल पुत्र बालेश्वर कोल के साथ करेली गौसनगर के ठेकेदार जुबैर के यहां काम कर रहा था। दोनों एक महीने से करेली में रुके थे। रविवार को अलग-अलग साइकिल से अर्जुन और संजय कोल साठ फीट रोड, करेली थाने के सामने से होकर जा रहे थे। जैसे ही दोनों करेली थाने के आगे बढ़े, अचानक मतदान केंद्र लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर के पास और कपड़ा कलेक्शन के सामने तेज धमाका हुआ। बम फटने से वहां अफरातफरी मच गई।
अर्जुन के कपड़े तक उड़ गए थे
साइकिल सवार अर्जुन खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। उसकी शर्ट चिंदी चिंदी हो चुकी थी। मतदान केंद्र के पास मौजूद पुलिस पहुंच गई। लोगों का जमावड़ा लगने लगा। करेली पुलिस ने घेराबंदी की। अर्जुन की सांसें थम चुकी थी। उसके चचेरे भाई संजय का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संजय ने कहा कि मोबाइल खरीदने जा रहा था
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि संजय डरा हुआ है। ठेकेदार से भी पूछताछ की गई है। अभी तक संजय का यह कहना है कि अर्जुन को मोबाइल खरीदना था। चारों तरफ दुकान बंद होने पर वह मोबाइल की तलाश में लगा था। बम कहां से आया, उसे नहीं पता। पुलिस ने छानबीन के बाद यह दावा किया कि अर्जुन झोला में देसी बम रखे थे। साइकिल से गिरते ही बम फट गया। उसके सीने में ज्यादा चोटें आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
देसी बम के मिले साक्ष्य
बम की जांच करने के लिए बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक एक्सपर्ट और खोजी कुत्ता को बुला लिया गया। बम निरोधक दस्ते को मौके पर सुतली बम के साक्ष्य मिले हैं। कुछ धागे और नट, कील आदि सामान मिले हैं। पुलिस ने जांच के लिए घटना स्थल से बारूद व अन्य सामानों का सैंपल एकत्र किया है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल पर जांच की जा रही है।
प्रयागराज के एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया, इस घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। एक युवक की मौत हुई है। दूसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साइकिल सवार युवक किसी को सुतली बम देने जा रहा था। मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।