ऑनलाइन फ्लैटों की बिक्री से दोगुनी हुई आय, मंडलायुक्त ने एलडीए के कार्यों की समीक्षा कर जानी प्रगति

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग से खरीदारों का रुझान बढ़ा है। साथ ही संपत्तियों की बिक्री से आय दाेगुनी हुई है। यह जानकारी मंडलायुक्त/अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब को विकास कार्यों की समीक्षा में दी गई। जिस पर उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग की प्रगति जानी। इस पर उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था से प्राधिकरण के फ्लैटों की बिक्री आसान हो गई। 447 फ्लैट बिके हैं, जिसके सापेक्ष लगभग 200 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि पुरानी व्यवस्था की तुलना में यह बिक्रीदर लगभग दोगुनी है। इसके अलावा शारदा नगर विस्तार योजना में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों को प्रोत्साहित करते हुए भवनों की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी आदि रहे।
तीन माह में पूरा होगा फूड कोर्ट व म्यूजियम का कार्य
परियोजनाओं की समीक्षा में उपाध्यक्ष ने बताया कि गऊघाट पर 28.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ब्रिज का कार्य शुरू हो गया है। पाइलिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है। इसी तरह बसंतकुंज योजना में 2400 प्रधानमंत्री योजना के आवासों का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जबकि 4512 आवासों का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त हेरिटेज जोन में फूड कोर्ट व म्यूजियम का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जो तीन माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि आवासीय योजना में स्थित पार्कों का सुंदरीकरण कराएं और लोहिया पार्क की साफ-सफाई पर विशेष जोर दें। झीलों की सफाई व सुंदरीकरण में तेजी लाएं।
भूखंडों की लॉटरी आज, ई-ऑक्शन की तारीख बढ़ी
सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि बसंतकुंज, हरदोई रोड योजना के सेक्टर-ए में भूखंडों के आवंटन की लॉटरी मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में कराई जाएगी। वहीं, एलडीए की विभिन्न योजनाओं की दुकान व अन्य संपत्तियों के ई-ऑक्शन की तारीख बढ़ा दी है। जो 17 मार्च के बजाय अब 31 मार्च को प्रक्रिया कराई जाएगी। क्रेता पोर्टल पर पंजीकरण व 10 प्रतिशत धनराशि व प्रपत्र 27 मार्च तक जमा कर सकते हैं।