मार्च तक बुन्देलखण्ड और विन्ध्य क्षेत्र में पहुंचेगा हर घर नल से जल
- -विधान सभा में विपक्ष के सवालों पर दहाड़े उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
- -उप मुख्यमंत्री बोले, 2024 तक पूरे प्रदेश में नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा करेगी सरकार
- -जल जीवन मिशन से ग्रामीण परिवारों को मिल रहे लाभ विपक्षी दल के नेताओं को गिनाये
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को विधान सभा में कहा कि मार्च तक बुन्देलखण्ड और विन्ध्य क्षेत्र के सभी नौ जिलों को पूरी तरह से जल से आच्छादित कर दिया जाएगा। घर-घर तक हम जल जीवन मिशन के तहत नल से जल प्रदान कर देंगे। इसके साथ ही 2024 तक पूरे प्रदेश में नल से जल पहुंचाने का संकल्प भी भाजपा सरकार पूरा करेगी।
विधान सभा में बजट स़़त्र के चौथे दिन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्षी दल के नेताओं के सवालों का करारा जवाब दिया। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये वही समाजवादी पार्टी है, जिसके कार्यकाल में बुन्देलखण्ड में ट्रेन से पानी मंगाने का काम हुआ था। वहीं आज हमारी सरकार में एक बूंद पानी की कमी नहीं है। पूरे प्रदेश को हम जल से आच्छादित करने जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने अपनी बात की शुरूआत करते हुए विपक्ष की ओर से बजट सत्र में किये गये हुडदंग की घोर निंदा की। उन्होंने दहाड़ते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं के सवालों को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि पूरी दूनिया जानती है कि दूषित पेयजल के कारण ही सारी बीमारियां होती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा प्रण लिया कि सभी गरीबों को हम नल से जल पहुचाने का काम करेंगे। जल जीवन मिशन से शु़द्ध पेयजल मिले, कोई बीमारी न होने पाये इसके लिए प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन प्रारम्भ किया है। उन्होंने कहा कि मार्च तक बुन्देलखण्ड और विन्ध्य को पूरी तरह से जल से आच्छादित कर दिया जाएगा।
विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमने प्रदेश में 82 लाख नल कनेक्शन देने का कार्य किया है। 2024 तक पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन की परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी। एक-एक घर में नल से जल देने का कार्य पूरा किया जाएगा।