सीएम योगी को काला फीता दिखाने के मामले में एसओ भी नपे, अब तक नौ निलंबित

जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध और काला फीता दिखाने के मामले में इलाके के थाना प्रभारी को भी निलंबत कर दिया गया है। इससे पहले दो एसआई और 6 कांस्टेबलों को सस्पेंड किया जा चुका है। इस तरह अब तक नौ लोगों को निलंबित किया जा चुका है।
सीएम योगी शुक्रवार को जौनपुर के दौरे पर आए थे। इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास समाजवादी छात्र सभा के नेता आशीष ने सुरक्षा व्यवस्था तो धता बताते हुए सीएम योगी की कार तक पहुंच गया था। उसने काला फीता लहरा दिया था।
इसे सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए तत्काल इलाके में तैनात दो एसआई और छह कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया था। एसएसपी अजय साहनी ने मामले की जांच के बाद अब इलाकाई थाना सरायख़्वाजा के इंस्पेक्टर अवनीश कुमार राय को निलम्बित कर दिया है।
क्या हुआ था
शुक्रवार को सीएम योगी के दौरे के दौरान मेडिकल कॉलेज के पास पुलिसकर्मियों के बीच से निकलकर समाजवादी छात्र सभा का नेता आशीष यादव मुख्यमंत्री के वाहन के सामने अचानक पहुंच गया और काला फीता दिखाते हुए नारेबाजी करने लगा। इस घटना से अफरातफरी मच गई।
पुलिसकर्मियों ने काला फीता दिखने वाले आशीष के साथ ही उसका वीडियो बनाने वाले सर्वेश यादव उर्फ लल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। देर शाम दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। आरोप है कि दोनों मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे थे।
मामले का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 2 उपनिरीक्षक और छह आरक्षी को निलंबित कर दिया गया था। एसआई इंद्रजीत यादव, एसआई मनोज पाण्डेय, कांस्टेबिल राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव व जयराम को निलम्बित किया था।