अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरराजनीतिसियासत-ए-यूपी

आदरणीय केशव प्रसाद मौर्य बड़े नेता हैं और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं उनको विधानसभा में मिली अपनी हार की समीक्षा करना चाहिए – सपा विधायक मनोज पांडेय

आगामी 2024 के में होने वाले लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी पार्टी ने कमर कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए पार्टी के निर्देश पर सदस्यता महा अभियान की शुरुआत की गई है । जिसमें पार्टी का लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 नए सदस्यों को बनाते हुए पार्टी को मजबूत स्थिति में खड़ा किया जाए। आज इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण की समीक्षा करने के लिए अमेठी स्थित एक निजी होटल में पहुंचे समाजवादी पार्टी से ऊंचाहार के विधायक एवं विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक होने के साथ-साथ अमेठी जिले के प्रभारी मनोज पांडेय ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है बेरोजगारी भ्रष्टाचार बाल अपराध तथा लूट के मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर वन बना हुआ है। अमेठी में हमारे विधायकों एवं नेताओं ने बहुत तेजी से सदस्यता अभियान को गति प्रदान की है आने वाले समय में अमेठी में निश्चित रूप से ऐतिहासिक सदस्यता होने जा रही है। इसी के साथ साथ आने वाले 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हमारे सभी नेता कार्यकर्ता एवं प्रत्याशीगण भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को घर-घर तक लगाते हुए अपनी राष्ट्रीयता की भावना को और मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज पांडेय ने बताया कि समाजवादी पार्टी के इस अभियान को इस बार हम लोगों ने महा अभियान के रूप में लिया है। इस बार समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि हर बूथ पर हमारे विधायक हमारे कार्यकर्ता हमारे नेता पहुंचेंगे। तमाम ऐसी बड़ी आबादी जो अभी तक समाजवादी पार्टी से छोटी है हम लोग उसे समाजवादी पार्टी से जोड़ेंगे। समाजवादी पार्टी का पायदान पूरे देश के लोगों ने देखा है 28.1% की जगह पर 37% वोट प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को दिया है। यही 37% वोट पाकर 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 324 सीटें हासिल कर सरकार बनाया था लेकिन आंकड़ों का खेल है कि इस बार हम लोग 111 और हमारा एलाइंस 125 सीट ही पाए हैं। हम लोहिया के उन लोगों में से हैं जो बहुत ऊंचे पहाड़ को देखकर डरते नहीं है वह तब तक ठोकर मारते हैं जब तक वह टूट भी जाता है। कल नैमिषारण्य में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश से 75 से अधिक लोकसभा सीटें 2024 में हम जीत कर पार्टी की झोली में डालेंगे इस पर मनोज पांडेय ने कहा कि आदरणीय केशव प्रसाद मौर्य बड़े नेता हैं और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं उनको समीक्षा करना चाहिए कि वह विधानसभा चुनाव कैसे हार गए और कैसे लोकसभा चुनाव जिता पाएंगे? आज के इस कार्यक्रम में ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय के साथ गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह अमेठी से समाजवादी पार्टी की विधायक महराजी प्रजापति अमेठी जिले के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामहित यादव, गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के नेता प्रियंक हरि विजय तिवारी उर्फ धीरु भैया, अमेठी से समाजवादी पार्टी के नेता शिवप्रताप यादव बीआरसी तिलोई से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे मोहम्मद नईम तथा जगदीशपुर से सपा प्रत्याशी रही मिथिलेश के साथ साथ समाजवादी पार्टी अमेठी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी पिंटू यादव सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button