93 नर्सों को प्रोन्नति का तोहफा, खाली पद भरने की मांग
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या में नर्सिंग संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की है। सात सहायक नर्सिंग अधीक्षिका को उपनर्सिंग अधीक्षिका पद पर पदोन्नति प्रदान की है। इसके अलावा 86 सिस्टर्स को सहायक नर्सिंग अधीक्षिका पद पर पदोन्नति दी। राजकीय नर्सेज संघ के महामन्त्री अशोक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह व निदेशक नर्सिंग डॉ. रागिनी गुप्ता को धन्यवाद दिया। अशोक ने जल्द ही शेष पदों पर भी शीघ्र पदोन्नति कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में 50 फीसदी नर्स के पद खाली पड़े हैं। इन्हें भी जल्द से जल्द भरा जाए। ताकि मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके। संघ के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि काम का दबाव नर्सों पर लगातार बढ़ रहा है। इसके बावजूद नर्स मरीजों की सेवा में पीछे नहीं हैं। कोरोना काल में हम लोगों ने मरीजों की सेवा कर जिंदगी बचाई। मरीजों की सेवा का यह क्रम लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नए अस्पताल खुल रहे हैं। पर, नए पदों का भी सृजन नहीं हो पा रहा है। संविदा पर नर्स तैनात की जा रही है। संविदा के बजाए नियमित नर्सों की तैनाती की जाए।