उत्तर प्रदेशलखनऊ
राजभवन घेराव से पहले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका
लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में उतरे कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राजभवन के घेराव का एलान किया गया था। पार्टी के नेता कार्यकर्ता जब राजभवन की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, यूपी विधान सभा में नेता कांग्रेस की नेता विधान मण्डल आराधना मिश्रा मोना और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।