अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक चली पुलिस की छापेमारी

- छापेमारी के बाद भी पुलिस को मिली मायूसी
लखनऊ। शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग के आरोपी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक एवं माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ उत्तर जोन के चार एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में बीतीरात तक छापेमारी चलती रही। अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में यूसूफ, जूगनू वालिया के आवासों पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
लखनऊ के महानगर थाने में तीन वर्ष पूर्व अब्बास अंसारी के खिलाफ एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने का मुकदमा दर्ज हुआ। तीन वर्षों में अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस ने कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इधर बीच अब्बास की गिरफ्तारी के लिए तेज हुए प्रयासों में उत्तर जोन की पुलिस टीमों ने लखनऊ के अलावा गाजीपुर जिले और दिल्ली से सटे इलाकों में भी अपने जाल बिछाएं। देर रात तक 16 जगहों पर छापेमारी कर चुकी लखनऊ के उत्तर जोन की पुलिस को लीड कर रहे एडीसीपी अनिल यादव मंगलवार की सुबह तक फोन लोकेशन की डिटेल पर काम करते हुए मिले।
मुख्तार अंसारी के सम्पर्क में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस लग गयी है। वहीं, मुख्तार अंसारी के नेटवर्क में दूसरे राज्यों बिहार, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, राजस्थान, पंजाब के सम्पर्क वाले लोग अभी पुलिस के पहुंच से बाहर हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले भी हजरतगंज थाने में दर्ज एक मुकदमे में पुलिस टीमें अब्बास अंसारी को तलाश रही थी, उस दौरान अब्बास के निकाह करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तभी भी पुलिस के हाथ खाली ही थे।