उत्तर प्रदेशलखनऊ
PM मोदी कार्यकर्ताओं को देंगे संजीवनी, दो दिवसीय दौरे में रोड शो और जनसभा संभावित
सातवें चरण में काशी में मतदान होना हैं। कुछ सीटों पर काटे की टक्कर हैं। ऐसे में पीएम मोदी 27 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ सकते हैं। 2200 कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद की योजना हैं। चुनावी मैनेजमेंट और बूथ प्रचार के बारे मे गुणमंत्र देंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम हैं। कयास लगाया जा रहा हैं, जनसभा के लिए ऐसा स्थल खोजा जा रहा है जहाँ से पूर्वांचल साधा जा सके।