गाजीपुर में हत्यारोपी को छुड़ाने के लिए किन्नरों का हंगामा, थाने के सामने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मरदह थाने पर मंगलवार को हत्यारोपी को छुड़ाने पहुंचे बाजार के किन्नरों ने जमकर हंगामा किया व ईंट पत्थर भी चलाए, जिसमें कई पुलिसवालों को चोट भी लगी है. मौके पर पहुंचे एसओ 21 किन्नरों का रौद्र रूप देख मौके से पीछे हट गए. बताते चलें कि सोमवार को मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव मे हुए दो भाइयों के विवाद में छोटे भाई राकेश ने लोहे की राड से हमला कर भाई धर्मेंद्र को मौत की घाट उतार दिया था. पुलिस इस मामले में राकेश को हिरासत में लिया है. हत्या के आरोपी को छुड़ाने आए किन्नरों ने जमकर बवाल किया. पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार राकेश का गाजीपुर के एक किन्नर से वैवाहिक संबंध था. राकेश की गिरफ्तारी से नाखुश किन्नर गाजीपुर से संगठित होकर लगभग 50 की संख्या में मंगलवार की सुबह थाने पहुंच गए और राकेश को छुड़ाने का दबाव पुलिस पर बनाने लगे. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी, जिसके बाद किन्नर आक्रोशित हो उठे और अर्धनग्न होकर गाड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक किन्नर थाने पर डटे हुए रहे. यही नहीं, किन्नर पुलिस को निशाना बनाने के लिए लोगों से मदद की मांग कर रहे थे.
गेट के सामने किया प्रदर्शन
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि भाई के हत्या के आरोप में राकेश यादव पुत्र नन्हकु यादव निवासी ग्राम डोडसर थाना मरदह जनपद गाजीपुर के समर्थन में थाना क्षेत्र व आस-पास के थानों के किन्नर एकत्रित हो गए और आरोपी को छुड़ाने की मांग करने लगे. इसके साथ ही वह थाने के गेट के सामने सड़क पर जान लगाने लगे और उसे अवरुद्ध कर उत्पात करने लगे. पुलिसकर्मियों के सामने उन्होंने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए गाली गलौज की. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इन किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इन किन्नरों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने शबनम किन्नर निवासी मखदुमपुर थाना सैदपुर, मुस्कान किन्नर निवासी मखदुमपुर थाना सैदपुर, कंचन किन्नर निवासी मखदुमपुर थाना सैदपुर, रुबी किन्नर मखदुमपुर (भीमापार के पास) थाना सैदपुर, विपाशा किन्नर मखदुमपुर थाना सैदपुर गाजीपुर, काजल निवासी सरसेना थाना चिरैयाकोट मऊ, बाबी किन्नर निवासी चौहानबाजार थाना दुल्लहपुर गाजीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.