15 ग्राम पंचायतों में एक ने दी जांच रिपोर्ट, विकास कार्यों में अनियमितता की हुई थी शिकायत

लखनऊ। जिले की 15 ग्राम पंचायतों में अनियमितता की जांच ठंडे बस्ते में हैं। सिर्फ एक जांच अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट दी है। जिसकी कार्रवाई लंबित है। जिले की बड़खोरवा, ऑट, अल्दमपुर, खड़ौहां, डेवरिया भरोसवा, फतेहनगर, भटवारा, भरिगहना, उमरावल, भगवानपुर, आंटगढ़ी सौरा, कैथुलिया, खुशहालगंज, बेहटा व बसंतपुर ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों में अनियमितता की ग्रामीणों ने शिकायतें की थी। यह शिकायत 2019 से लेकर 2022 तक की गई हैं। जिसकी जांच जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई।
इसमें माल ब्लॉक की आंटगढ़ी सौरा की रिपोर्ट अब तक मिली है। लेकिन मामले पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। वहीं, 14 जांच अधिकारी रिपोर्ट दबाए बैठे हैं। इधर, निकाय चुनाव के बाद जांच की बात कही जा रही थी। लेकिन, प्रक्रिया नहीं की गई। इस पर डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने संबंधित जांच अधिकारियों को रिपोर्ट के लिए रिमाइंडर जारी किया है।
कहीं प्रधान के खिलाफ तो कहीं फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत
माल ब्लॉक की बड़खोरवा ग्राम पंचायत में प्रधान के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का आरोप है। वहीं, बीकेटी के अल्दमपुर में प्रधान व लेखपाल द्वारा मिलकर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर ग्रामसभा की तालाब की भूमि वन विभाग को देने की शिकायत की गई थी। इसी तरह मोहनलालगंज के भगवानपुर में प्रधान व सचिव पर घोटाले का आरोप है।