फतेहपुर में सड़क हादसे में नौ की मौत
एक झटके में मौत का मंजर, हादसे को देख सहम गए लोग, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

फतेहपुर। इटावा के बंगाली मोहाल में रहने वाले अशर्फी के परिवार के आठ सदस्य जहानाबाद में अपने नाती के लिए लड़की देखने आ रहे थे। तभी जहानाबाद थाना क्षेत्र के जहानाबाद-घाटमपुर स्टेट हाइवे में चिल्ली गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। टैंकर और टैंपों में सीधे भिड़त होने से टैंपों के परखचे उड़ गए। और चालक सहित नौ लोगों की मौत हो गई। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग और राहगीर पहुंचे, सभी घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद दूध के टैंकर को चालक छोड़कर भाग निकला। जिसे पुलिस थाने ले आई। वहीं टैंकर चालक की तलाश जारी है। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया।
परिवार में गम का पहाड़ टूटा
वृद्ध अशर्फी अपने नाती के लिए लड़की देखने जहानाबाद कस्बा में बारादरी आ रहे थे। तभी उसके बेटे,बहू,नाती,नातिन सहित परिवार के ही आठ सदस्यों की हादसे में मौत हो गई। शादी की तैयारियों की खुशियों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मौत को लेकर कोहराम मचा रहा।
हादसे का मंजर देख लोग सहम गए
जहानाबाद कस्बा से दो किमी पहले टैंकर और टैंपों की भिडंत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टैंकर टैंपों मे टक्कर मारते हुए कुचल कर निकल गया। जिससे टैंपों के परखचे उड़ गए, उसके चालक सहित नौ लोगों की मौत हो गई।
जहानाबाद पुलिस के रवैये से अफसर खफा
मौके पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने चार गंभीर घायलों का बिना चिकित्सक के परीक्षण करवाये एक वाहन में डाल कर फतेहपुर भेज दिया गया। जबकि उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाना चाहिए था। इसकी जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को हुई खाकी की करतूत पर बिफर पड़े। और पुलिसिया कार्यशैली और रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर पहुंचे अफसरों को अवगत कराया।
एडिशनल एसपी ने मामले को लिया संज्ञान में
एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा और डीएसपी बिंदकी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दारोगा को तलब कर लिया और आगे ताकीद किया। यह पहली बार नहीं हुआ जब जिले की पुलिस इस तरह के मामलों में गंभीर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के बजाये खुद ही मरा समझ कर फतेहपुर भेज देती है।
पांच साल की सौम्या का कौन होगा वारिश
सड़क हादसे में अनिल उसकी पत्नी यसोदा, बेटी पल्वी बेटा लव की मौत हो गई। उनकी पांच साल की बेटी सौम्या अस्पताल में मौत और जिंदगी से जूझ रही है। एक परिवार के आठ लोगों की मौत हो जाने पर सौम्या का आखिर वारिश कौन होगा। उस मासूम को क्या मालुम की जिस गोद में कभी खिलखिलाती थी अब सूनी हो गई है।
नौ शवों का रात में हुआ पोस्टमार्टम
दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर पाकर एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा, डीएसपी परशुराम त्रिपाठी, एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। सभी शवों को मोर्चरी भेज गया। डीएम श्रुति, एसपी राजेश कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ।
परिवारोंजनों का इंतजार
मृतक अन्य परिवारीजनों को इटावा सूचना दी गई। उनके आने का इंतजार अफसर करते रहे और पल पल की अपडेट लेते रहे।
मृतको के नाम
1- अनिल (32) पुत्र सोहन लाल
2- यसोदा(30) पत्नी अनिल
3- पल्वी(6)पुत्री अनिल
4- लव(4) पुत्र अनिल
5- टैंपों चालक व चार अज्ञात
घायल इस प्रकार हैं
1- सौम्या(5)पुत्री अनिल
2- बहादुर(32)
3- अशर्फी(70)
टैंपों में 11 लोग सवार थे। हादसे में दो बच्चे, दो महिला सहित नौ लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों का इलाज चल रहा है।
– विजय शंकर मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक