इटावाउत्तर प्रदेश
जसवंत नगर सीट से माननीय शिवपाल सिंह यादव जी रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे: मुर्तजा अली
इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी ने आज इटावा के जसवंतनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। मौके पर लखनऊ से भी भारी संख्या में प्रदेश के पदाधिकारी इटावा पहुंचे थे।
लखनऊ महानगर के अध्यक्ष और प्रवक्ता जनाब मुर्तजा अली ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी को माला पहनाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट बदरुल हसन ने माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर जसवंत नगर के लोगों का जोश देखने लायक था। इस मौके पर लखनऊ से आए उत्कर्ष तिवारी, मुन्ना त्रिपाठी, सऊद खान, शमीम सिद्दीकी, मोहम्मद फिरोज आदि लोग उपस्थित थे।