प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई से पहले SC से अतीक को झटका, कहा- जाना चाहिए था हाई कोर्ट
प्रयागराज में सुनवाई से पहले अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने माफिया की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। बताते चलें कि अतीक ने अहमदाबाद की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद के वकील को अपनी शिकायतों के साथ हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। हालांकि जिस वक्त इस याचिका पर सुनवाई हो रही है, उस वक्त तक अतीक को प्रयागराज लाया चुका है। यूपी आने से पहले अतीक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर अपनी सुरक्षा और जान पर खतरा बताया था।
कोर्ट ने कहा कि जब माफिया गुजरात से यूपी लाया जा चुका है तो अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का कोई मामला नहीं बचता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा या किसी भी और बात के लिए उसे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करनी चाहिए।