लखनऊ: त्योहारों को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च, शांति-व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

लखनऊ। होली और शब-ए-बारात को लेकर राजधानी में पुलिस पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त नज़र आ रही है। पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के सभी क्षेत्रों में गश्त करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया के नेतृत्व में राजधानी के बाजार खाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डीसीपी एस चन्नपा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी सुनील शर्मा, बाजार खाला कोतवाली के कोतवाल अजय नारायण, ऐशबाग चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह और तमाम भारी पुलिस बल ने पैदल गस्त करके लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा त्योहारों में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी और दुर्घटना न घटे इसके लिए भी लोगों को सतर्क किया।
गौरतलब है कि इस बार होली के साथ इस बार शब-ए-बारात का पर्व भी मनाया जाना है। जिसको लेकर राजधानी में पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने जगह जगह पर पैदल गश्त कर रही है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक, डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी, डीसीपी वेस्ट एस चनप्पा, डीसीपी ईस्ट और डीसीपी साउथ क्षेत्रों में स्थानीय थाने और पुलिस बल के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त कर रहे हैं। साथ ही लोगों को शांति बनाए रखने की भी अपील कर रहे हैं।