एलडीए ने सील किए दो व्यवसायिक कॉम्पलेक्स

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकीपुरम् क्षेत्र में अभियान चलाकर दो निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स सील कर दिए। जिसका प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना चोरी-छिपे निर्माण कराया जा रहा था। मंगलवार को जोन-5 के अंतर्गत जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी के निर्देश पर अभियान चला। एलडीए की टीम पुलिस बल के साथ कुर्सी रोड पहुंची। जहां इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पीछे ग्राम-भीखामऊ में करीब दो हजार वर्गमीटर में एक काॅम्पलेक्स का निर्माण बिल्डर मोहम्मद अब्दुल्ला व अन्य द्वारा होते पाया। जो भूतल तक बनाया गया था।
जांच की तो निर्माण का मानचित्र स्वीकृत नहीं मिला। जिस पर कॉम्पलेक्स सील कर दिया। इसी क्षेत्र के सेक्टर जी में बिल्डर दिनेश, अनिल कुमार व अन्य द्वारा 80 वर्गमीटर में बेसमेंट, भूतल व द्वितीय तल का निर्माण करते पकड़ा। यहां भी बिना मानचित्र स्वीकृत के कॉम्पलेक्स चोरी-छिपे बनाया जा रहा था। यह भवन भी सील कर दिया। जोनल अधिकारी ने बताया कि कई बार रोकने के बावजूद निर्माण किया जाता रहा।