कार्यों में देरी पर लगेगा पांच लाख जुर्माना

लखनऊ । एक माह में फ्रेगरेंस पार्क का स्ट्रक्चर तैयार कर खुशबूदार फूलों से गुलजार करें। कार्य में देरी हुई तो कार्यदायी संस्था पर पांच लाख रुपये जुर्माना लगेगा। यह बातें समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ठेकेदारों से कही। साथ ही हैरिटेज जोन की इमारतों में फसाड लाइटिंग के कार्य में देरी पर ठेकेदार को फटकार लगाई।
मंगलवार को एलडीए में उपाध्यक्ष ने अधिकारी व ठेकेदारों के साथ विकास/सौंदर्यीकरण परियोजनाओं की समीक्षा की। कहा, हेरिटेज जोन में बनाए जा रहे फ्रेगरेंस पार्क का स्ट्रक्चरल वर्क एक माह में पूरा कर लें और हाॅर्टिकल्चर कार्य जल्द शुरू कराकर पूरा करें। पार्क में बाउंड्रीवाॅल, पाथ-वे, ओपर एयर थियेटर व गेट आदि का निर्माण ड्राइंग के आधार पर कराएं। इसके बाद हेरिटेज जोन की इमारतों में कराए जा रहे फसाड लाइटिंग की समीक्षा की। इस कार्य में देरी पर ठेकेदार को फटकार लगायी। चेतावनी दी की कार्य में विलम्ब हुआ तो कार्यदायी संस्था पर पांच लाख रुपये तक जुर्माना लगाएंगे।
इन इमारतों का अनुरक्षण करने वाले विभाग/ट्रस्ट के नाम से ही विद्युत कनेक्शन भी कराएं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल व ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की, जिसमें कार्य की प्रगति संतोषजनक मिली। वहीं, बसंतकुंज योजना में बनाए जा रहे 4512 प्रधानमंत्री आवासों पर ठेकेदारों को हिदायत दी, कि वह 25 मई को निरीक्षण करेंगे। कार्य की प्रगति व गुणवत्ता संतोषजनक नहीं मिली तो संबंधित ठेकेदार कार्रवाई के लिए तैयार रहे। ड्रेनेज सम्बंधी कार्य बारिश से पहले करा लिए जाएं। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, संजीव गुप्ता, मनोज सागर आदि रहे।