जी-20 सम्मेलन की तैयारियों से जुड़े काम आज पूरा कर लें : जितिन प्रसाद

लखनऊ। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने 10 से 12 फ़रवरी तक लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फ़रवरी के बीच होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार देर शाम लखनऊ के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली ।
सम्बंधित अधिकारियों को शेष बचे हुए कार्यों को 8 फ़रवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। इससे पहले मंगलवार की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ चौराहे के विस्तारीकरण के कार्यों का भी जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी तैयारियों से मंत्री संतुष्ट दिखे।
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 शिखर सम्मेलन से प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा और किसी प्रकार कि शिकायत आने पर सम्बंधित के ख़िलाफ़ कड़ी कर्रवाई भी की जाएगी।