एनसीआर के जिला आबकारी अधिकारियों को चौकसी बरतने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने कहा कि आबकारी विभाग इन दिनों अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाये जाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा हैं। जनपदों में लगातार प्रवर्तन कार्य हो रहे हैं और वाहनों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के दौरे के दौरान एनसीआर के जिला आबकारी अधिकारियों संग बैठक कर दिल्ली बॉर्डर पर चौकसी बरतने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
आबकारी आयुक्त ने कहा कि बार्डर पर और अधिक निगरानी रखने के उद्देश्य से जनपदीय टीमों के साथ पांच नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को भी तैनात किया गया है, जिनके द्वारा सीमा क्षेत्रों में पूरी सक्रियता बरती जा रही हैं। टीमें दिल्ली बॉर्डर से मदिरा लेकर आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहन चेकिंग कर रही हैं।
उन्होंने हाल ही में हुई कार्यवाही के बारे में कहा कि चेकिंग में गत दिवस जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर, भोपुरा, लोनी बार्डर पर चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान टीम द्वारा होंडा एक्टिवा से दिल्ली राज्य से मदिरा ले आते हुए दो अभियुक्तों को नौ बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया। दूसरी टीम द्वारा खोड़ा में एक व्यक्ति को नौ बोतल बीयर (फॉर सेल इन दिल्ली) के साथ पकड़ा।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में ट्रान्सपोर्ट नगर में दो स्कूटी तथा एक हुण्डई वरना कार में चेकिंग के दौरान आठ बोतल विदेशी मदिरा और 51 बोतल केन बीयर की बरामदगी करते हुए चार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ विदेशी मदिरा की ओनर कम्पनी भगवती ट्रांसफार्मर कारपोरेशन के डायरेक्टर के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा लिखा गया।
आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिल्ली राज्य से उत्तर प्रदेश की सीमा पर सटे आबकारी की दुकानों की भी जांच कराये। प्रत्येक दशा में विदेशी मदिरा के रजिस्टर्ड ब्राण्डों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाये, समस्त अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करेंं।