शहीदों के परिजनों को मिला सम्मान, नम हुईं आंखें

लखनऊ। शहीदों को शत-शत नमन समारोह के क्रम में बुधवार को 64 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाराबंकी शहीद स्मारक में आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के उभरे हुए हस्ताक्षर के साथ और नई दिल्ली में नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को दर्शाने वाले विशेष स्मृति चिह्न शहीद नायकों के परिवारीजनों को भेंट किए गए। सम्मान पाकर शहीदों के परिजनों की आंखे भर आई।
सम्मान पाने वालों में शहीद सिपाही शेरबहादुर सिंह के पुत्र राम सिंह और उनके पौत्र राजीव सिंह भी समारोह में उपस्थित हुए। शहीद सिपाही शेरबहादुर सिंह 2-राजपूत रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। 21 अक्तूबर 1962 को भारत- चीन युद्व में राष्ट्र की सेवा में उन्होंनें सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद नायब सूबेदार हरी चरण, 4-गार्ड्स के सैनिक थे। इन्होंने 14 दिसम्बर 1971 को भारत-पाक युद्ध में राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।