ईडी का नोटिस सोनिया-राहुल को अपमानित करने का षड़यंत्र : पायलट

- नॉन प्राफिटेबल संस्थान यंग इंडिया के ट्रस्टी किसी भी प्रकार का वेतन, प्राफिट नहीं ले सकते तो सोनिया और राहुल को नोटिस किस बात का ?
लखनऊ। राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक षडयंत्र के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अपमानित करने के उद्देश्य से ईडी ने नोटिस दिया है। सचिन पायलट ने कहा कि आजादी के आंदोलन की आवाज नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर और कांग्रेस अलग नहीं है। आजादी के संघर्ष में योगदान देने और अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ने के लिए नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर की शुरुआत हुई थी।
ऐसोसिएटेड जनरल लिमिटेड कंपनी ने इसका प्रकाशन किया। पंडित जवाहर लाल नहेरू, सरदार पटेल, आचार्य नरेन्द्र देव, रफी अहमद किद्वई और अनेक देशभक्तों के सानिध्य में इस समाचार पत्र को 1937 में आरंभ किया गया था। अंग्रेजों को इस अखबार से इतना खतरा महसूस हुआ कि ब्रिटिश हुकूमत ने कांग्रेस द्वारा चलाये गये ‘‘भारत छोड़ो‘‘ आंदोलन के समय 1942 से 1945 तक इस अखबार को बंद करवा दिया।
उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है। इस षडयंत्र के मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और ईडी उनका हथियार है। पायलट ने बताया कि इस फर्जी और षड़यंत्रकारी मामले को लेकर पूरे देश में कांग्रेसजनों में आक्रोष का माहौल व्याप्त है। कल सुबह कांग्रेस पार्टी के समस्त सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक, कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी सोनिया और राहुल के साथ सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत ईडी दफ्तर तक पदयात्रा करके करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश समेत देशभर के सभी प्रदेश मुख्यालयों पर भी कल सत्यग्रह कार्यक्रम चलाया जायेगा।