अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

दुर्गाशंकर मिश्रा चीफ सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश शासन का एकदिवसीय अमेठी दौरा।

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र अपने एकदिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंचे। जहां पर सर्वप्रथम उन्होंने तिलोई तहसील स्थित जायस कस्बे में सुप्रसिद्ध एवं पौराणिक स्थल बाबा गोरखनाथ की जन्म स्थली एवं मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासन के उच्चाधिकारियों सहित जिला अधिकारी अमेठी राकेश कुमार को तत्काल दोनों पौराणिक स्थलों के पुनर्निर्माण हेतु किया निर्देशित। तत्पश्चात वह अमेठी कस्बे के अंतू रोड स्थित आरआर पीजी कॉलेज पहुंचे जहां पर अमेठी पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और डॉक्टर संजय सिंह पूर्व मंत्री भारत सरकार ने रुद्राक्ष का पौधरोपण किया। इसके बाद वह राजर्शी सभागार पहुंचे जहां पर राष्ट्रीय जल विमर्श कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए यह दो दिवसीय कार्यक्रम है जो 19 और 20 फरवरी तक चलेगा। इसमें वर्तमान जल चुनौतियां कारण एवं निवारण के साथ-साथ कैच द रेन के तृतीय चरण की लांचिंग का कार्यक्रम था। राजेश्री सभागार में मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ साथ सरिता सिंह जिला संयोजक महिला मंडल एवं रोली सिंह के द्वारा मुख्य अतिथियों को बैच लगाकर अलंकृत किया गया तथा जिला विकास अधिकारी ने माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का स्वागत किया वहीं पर जल बिरादरी के संयोजक डॉक्टर अर्जुन प्रसाद पांडे ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर किया तथा डॉ आराधना राज समन्वयक नेहरू युवा केंद्र के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जबकि स्वागत भाषण प्रोफेसर पीके श्रीवास्तव प्राचार्य आरआरपीजी कॉलेज के द्वारा संपन्न हुआ। कैच द रेन और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तृतीय चरण की लांचिंग की गई। डॉक्टर अर्जुन प्रसाद पांडे द्वारा लिखित पुस्तक “जल दर्पण” और मिथिलेश कुमार शुक्ला अपर आयुक्त जीएसटी के द्वारा लिखी गई पुस्तक पर्यावरण सुधार का विमोचन एवं लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र डॉक्टर संजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार गौरव दयाल मंडलायुक्त अयोध्या,कुलपति स्वामी केशव नन्द कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर राजस्थान, प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, जियालाल आर्य पूर्व गृह सचिव विहार, प्रोफसर अरविन्द दीक्षित पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय जानी बांदा, डॉ जगदीश प्रसाद मिश्र पूर्व प्राचार्य एम डी पी जी एवं प्रोफेसर पी के श्रीवास्तव प्राचार्य आर आर पी जो कालेज अमेठी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। इस कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि किस प्रकार भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार जल संरक्षण को लेकर चिंतित है और तरह-तरह के कार्यक्रम चलाकर कैच द रेन और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जलसा क्षण में अपनी महती भूमिका निभा रही है। सरकार के साथ-साथ सभी लोगों को जल संरक्षण के विषय में सोचना होगा तभी इस प्रकार के कार्यक्रम सफल हो सकते हैं। वहीं पर जल बिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद पांडेय और जल पुरुष के रूप में विख्यात डॉ राजेंद्र सिंह ने जल संरक्षण पर बृहद चर्चा किया।

            

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button