उत्तर प्रदेशदेवरिया

सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

देवरिया। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर विकास भवन के गांधी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद देवरिया में 33 वार्डाें के सापेक्ष 60 मतदान केंद्र एवं 189 मतदान स्थल बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद देवरिया में 100382 पुरुष एवं 85847 महिला मतदाता है। इसी तरह नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में 25 वार्डों के सापेक्ष 15 मतदान केंद्र एवं 49 मतदान स्थल बनाये गए हैं, जिसमें 22641 पुरुष तथा 20109 महिला मतदाता है। जनपद में दो नगर पालिका परिषद व 15 नगर पंचायतों में अद्यतन 261 वार्ड के सापेक्ष 195 मतदान केंद्र व 585 मतदान स्थल बनाये गए हैं। जनपद के समस्त नगर निकायों में 5,06,165 मतदाता हैं, जिनमें 2,69,468 पुरुष मतदाता एवं 2,36,697 महिला मतदाता हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत रुद्रपुर में 16 वार्डों के सापेक्ष 6 मतदाता केन्द्र एवं 37 मतदान स्थल है, जिसमें 15929 पुरुष तथा 14446 महिला मतदाता हैं। गौरी बाजार में 11 वार्डों के सापेक्ष 3 मतदान केन्द्र एवं 12 मतदान स्थल है, जिसमें 5075 पुरुष तथा 4664 महिला मतदाता है। रामपुर कारखाना में 10 वार्डों के सापेक्ष दो मतदान केन्द्र एवं 10 मतदान स्थल है, जिसमें 4732 पुरुष तथा 4509 महिला मतदाता है। भाटपाररानी में 12 वार्डों के सापेक्ष 06 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल है, जिसमें 7395 पुरुष तथा 6360 महिला मतदाता है। सलेमपुर में 13 वार्डों के सापेक्ष 07 मतदान केन्द्र एवं 28 मतदान स्थल है, जिसमें 12179 पुरुष तथा 10612 महिला मतदाता है।

भटनी में 12 वार्डों के सापेक्ष 05 मतदान केन्द्र एवं 19 मतदान स्थल है, जिसमें 7431 पुरुष तथा 6303 महिला मतदाता है। मझौली राज में 13 वार्डों के सापेक्ष 08 मतदान केन्द्र एवं 25 मतदान स्थल है, जिसमें 9792 पुरुष तथा 8580 महिला मतदाता है। लार में 16 वार्डों के सापेक्ष 13 मतदान केन्द्र एवं 38 मतदान स्थल है, जिसमें 14241 पुरुष तथा 13122 महिला मतदाता है। बरियारपुर में 13 वार्डों के सापेक्ष 09 मतदान केन्द्र एवं 17 मतदान स्थल है, जिसमें 7633 पुरुष तथा 6953 महिला मतदाता है। पथरदेवा में 14 वार्डों के सापेक्ष 09 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल है, जिसमें 9639 पुरुष तथा 8660 महिला मतदाता है। बैतालपुर में 15 वार्डों के सापेक्ष 12 मतदान केन्द्र एवं 22 मतदान स्थल है, जिसमें 10391 पुरुष तथा 9382 महिला मतदाता है।

इसी तरह तरकुलवा में 15 वार्डों के सापेक्ष 10 मतदान केन्द्र एवं 24 मतदान स्थल है, जिसमें 10289 पुरुष तथा 8964 महिला मतदाता है। हेतिमपुर में 14 वार्डों के सापेक्ष 08 मतदान केन्द्र एवं 18 मतदान स्थल है, जिसमें 8882 पुरुष तथा 7584 महिला मतदाता है। मदनपुर में 15 वार्डों के सापेक्ष 11 मतदान केन्द्र एवं 28 मतदान स्थल है, जिसमें 12584 पुरुष तथा 11532 महिला मतदाता है। नगर पंचायत भलुअनी में 14 वार्डों के सापेक्ष 11 मतदान केन्द्र एवं 25 मतदान स्थल है, जिसमें 10253 पुरुष तथा 9070 महिला मतदाता है।

खबरी अड्डा

Khabri Adda Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2019. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2019.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button