प्रयागराज पहुंचे डिप्टी CM केशव मौर्य, कहा – पूरे उत्तर प्रदेश में खिलेगा कमल
प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव को नया आयाम देने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर भाजपा की जीत होगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगर निकाय में सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि भाजपा पूरे उत्तर प्रदेश में बहुमत के साथ नगर निकाय चुनाव में अपना परचम लहराने जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस पार्टी सब नगर निकाय चुनाव में साफ हो जाएंगे।
इस दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि घटना की जांच हो रही है। जांच पड़ताल के बाद ही जो निष्कर्ष निकलेगा उस पर समझा जाएगा। उन्होंने कहा कि 760 नगर निकाय चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर बीजेपी पार्टी का कमल खिलने जा रहा है। नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर देखने को मिल रही है।